भारत के खिलाफ चाइना की बड़ी साजिश का ED ने किया पर्दाफाश, देश की इकोनॉमी को कमजोर करने की कर रहा था कोशिश

ED Exposed China Big Conspiracy: ईडी ने ऑनलाइन गेम के जरिये भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश करने वाली चीन की साजिश का पर्दापाश किया है। ईडी जांच में खुलासा हुआ है कि 400 करोड़ रूपये चाइना से भारत पहुंचा है। इस मामले में ईडी ने भारत के चार नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था।

भारत की इकोनॉमी को कमजोर करने की कोशिश कर रहा था चीन

ED Exposed China Big Conspiracy: ईडी ने एक ऑनलाइन गेमिंग एप के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही की है। पहली बार ED ने ऑनलाइन गेमिंग एप FIEWIN के चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए है। जानकारी के मुताबिक, करीब 25 करोड़ के क्रिप्टो एकाउंट को ED ने फ्रीज किया है। ईडी जांच में खुलासा हुआ है कि 400 करोड़ रूपये चाइना से भारत पहुंचा है। इस मामले में ईडी ने भारत के चार नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था।

भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की थी साजिश

ED जांच में खुलासा हुआ था की भारत मे इस गेपिंग एप के जरिये चाइना मूल के नागरिकों ने भारत मे बड़ी सेंध लगाकर करीब 400 करोड़ की कमाई की और ये पैसा चाइना पहुंचा दिया। चाइना की 400 करोड़ की गेमिंग एप वाली साजिश के बेनकाब होने के बाद चाइना पर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की साजिश रतने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, ED ने अगस्त में Fiewin से जुड़े चार एग्जिक्यूटिव्स को कथित तौर पर यूजर्स से 4.75 करोड़ डॉलर (लगभग 400 करोड़ रुपये) के स्कैम में गिरफ्तार किया था। इस रकम की क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स और डिजिटल वॉलेट्स के जरिए लॉन्ड्रिंग की गई थी। Binance का दावा है कि उसकी इंटेलिजेंस यूनिट ने महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई थी जिससे इस फ्रॉड नेटवर्क का खुलासा करने और फंड्स का पता लगाने में आसानी हुई थी।

End Of Feed