Terror Funding: ईडी ने 3 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए जुटा रहे थे धन

Terror Funding: प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले में मनी लॉन्ड्रिंग आरोप पत्र दायर किया है। आरोपी कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटा रहे थे।

ED

ईडी ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Terror Funding: प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने कश्मीर घाटी में आतंकी वित्तपोषण से संबंधित एक मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की है। शिकायत 25 जनवरी को श्रीनगर में विशेष अदालत (धन शोधन निवारण अधिनियम) में दायर की गई थी। "ईडी ने मुदासिर अहमद शेख, मुश्ताक अहमद काम्बे, मोहम्मद इकबाल खान के खिलाफ पीएमएलए , 2002 के प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है।" विशेष अदालत ने 25 जनवरी, 2024 को दायर पीसी का संज्ञान लिया है।" जानकारी के अनुसार, आरोपी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के निर्देश पर कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटा रहे थे। आरोपियों द्वारा की गई अपराध की आय का एक हिस्सा 33 सोने के सिक्कों और 17.50 लाख रुपये नकद के रूप में पाया गया, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में किया जाना था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited