केजरीवाल के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया गया- ED का हाईकोर्ट में हलफनामा

ईडी ने अपने हलफनामे में कहा कि अपराध की आय का एक हिस्सा, लगभग 45 करोड़ रुपये नकद का उपयोग गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में AAP के चुनाव अभियान में किया गया है।

तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अब ईडी की ओर से हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया गया है। ईडी ने अपने जवाब में कहा है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले में शामिल हैं और आम आदमी पार्टी दिल्ली शराब घोटाले में उत्पन्न अपराध की आय का प्रमुख लाभार्थी है।

ईडी का दावा

दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और निचली अदालत की कस्टडी के खिलाफ दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था। जिस पर ईडी ने अपने हलफनामे में कहा कि अपराध की आय का एक हिस्सा, लगभग 45 करोड़ रुपये नकद का उपयोग गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में AAP के चुनाव अभियान में किया गया है। AAP द्वारा अरविंद केजरीवाल के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया गया है और इस प्रकार अपराध धारा 70, PMLA 2002 के अंतर्गत आता है।

End Of Feed