केजरीवाल, सिसोदिया के बाद क्या अब सत्येंद्र जैन को मिलेगी जमानत? ED ने जवाब किया दाखिल; इस दिन होगी सुनवाई

Satyendar Jain: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर ईडी ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर किया है। अब मामले की अगली सुनवाई अक्टूबर में होगी।

सत्येंद्र जैन को जल्द मिल सकती है जमानत

Satyendar Jain: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल किया। विशेष सीबीआई न्यायाधीश राकेश स्याल ने जैन के वकील को मामले पर बहस करने के लिए समय दिया और मामले को मुख्य मामले के साथ 5 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया। सत्येंद्र जैन की ओर से अधिवक्ता विवेक जैन पेश हुए और उन्होंने अदालत को बताया कि जवाब एक घंटे पहले प्राप्त हुआ है। जैन को मई 2022 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

अंतरिम ज़मानत याचिका को ट्रायल कोर्ट कर चुकी है खारिज

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे के लंबित रहने के दौरान आरोपी को अनिश्चित काल के लिए जेल में नहीं रखा जा सकता। उनकी डिफ़ॉल्ट ज़मानत याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है । उनकी पिछली ज़मानत याचिका, अंतरिम ज़मानत याचिकाएं ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थीं। हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम ज़मानत दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 30 मई, 2022 को गिरफ़्तार किया था। ईडी द्वारा पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इस बीच बता दें कि जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने धनशोधन मामले में जमानत के लिए गुरूवार को शहर की एक अदालत का रुख किया था। विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर 25 सितंबर तक जैन की अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। जिसके बाद 25 सितंबर को ED ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

End Of Feed