यूट्यूबर Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ीं, कोबरा कांड के बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज किया केस
Elvish Yadav ED Case: सांपों के जहर मामले में आरोपी यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने पुलिस की ओर से दर्ज मामलों के आधार पर यह कार्रवाई की है। जल्द ही ईडी के अधिकारी एल्विश यादव से पूछताछ कर सकते हैं।
एल्विश यादव
Elvish Yadav ED Case: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सांपों के जहर मामले में आरोपी एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने पुलिस की ओर से दर्ज मामलों के आधार पर यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय का लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही एल्विश यादव से पूछताछ कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने एल्विश के खिलाफ 2 नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
दरअसल, एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इस केस में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। पुलिस को राहुल नाम के शख्स के पास से 20ml सांप का जहर भी मिला था। अब ईडी ने इसी एफआईआर को आधार बनाते हुए नया केस दर्ज किया है। माना जा रहा है कि पुलिस एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी गाड़ियों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है।
17 मार्च को हुई थी एल्विश यादव की गिरफ्तारी
रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल मामले में नोएडा पुलिस ने इसी साल 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। इसक बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था। फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर हैं और उन्हें खुद को बेकसूर बताया है। यूट्यूबर का कहना है कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के लिए उनपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करके एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited