Supertech Limited के मालिक आरके अरोड़ा को ED ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

RK Arora Arrest: प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले (Money Laundering Case) में रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के प्रमुख आरके अरोड़ा को गिरफ्तार किया।

सुपरटेक लिमिटेड के मालिक आरके अरोड़ा गिरफ्तार

सुपरटेक लिमिटेड (Supertech Limited) के मालिक आरके अरोड़ा (RK Arora Arrest) को दिल्ली स्थित ऑफिस में गिरफ्तार कर लिया गया मनी लांड्रिंग केस के मामले में ईडी ने उनसे तीन दिन तक पूछताछ की थी। आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी PMLA के तहत की गई, मंगलवार को ईडी ने आरके अरोड़ा को सम्मन कर पूछताछ के लिए बुलाया था।

सुपरटेक ऑफ कम्पनीज और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ पहले से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में खरीददारों के साथ धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे, जिसके बाद ईडी ने PMLA के तहत जाँच शुरू की थी, गौर हो कि आरके अरोड़ा बिल्डरों के संगठन नेरेडको के चेयरमैन भी थे।

खरीददारों से फ्लैट्स के नाम पर मोटी रकम इकट्ठा की गई

जांच में पाया गया था कि खरीददारों से फ्लैट्स के नाम पर मोटी रकम इकट्ठा की गई, उन्हें समय पर पजेशन नहीं दिया गया साथ ही प्रोजेक्ट के नाम पर बैंकों से लिया गए लोन का भी इस्तेमाल नियमों के विपरीत किया गया बताते हैं कि पूछताछ में जब ईडी आज संतुष्ट नहीं हुई तो आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी की गई है।

End Of Feed