देश छोड़ने की फिराक में TMC नेता शाहजहां शेख, ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस
Shahjahan Sheikh: ईडी अधिकारी ने बताया कि हमने टीएमसी नेता शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं।
टीएमसी नेता के खिलाफ ईडी का लुकआउट नोटिस
Shahjahan Sheikh: पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद टीएमसी नेता शाहजहां शेख देश छोड़ने की फिराक में है। अधिकारियों को आशंका है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह कभी भी देश से बाहर जा सकता है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। बता दें, आरोप है कि ईडी अधिकारियों पर हमले का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख ही था।
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ द्वारा ईडी के अधिकारियों पर हमला करने के एक दिन बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह नोटिस जारी किया। ऐसी आशंका है कि वह शुक्रवार की घटना के बाद देश से भाग सकते हैं। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में भीड़ के हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गये थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये थे।
सभी एयरपोर्ट की बढ़ाई गई निगरानी
ईडी अधिकारी ने बताया कि हमने टीएमसी नेता शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं। शाहजहां शेख को राज्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक का करीबी सहयोगी माना जाता है। मल्लिक को पिछले साल करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
भीड़ ने घेर कर किया था हमला
ईडी के अधिकारी शुक्रवार को राशन वितरण घोटाले की जांच के लिए शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंचे थे। अधिकारियों ने दरवाजा खुलवाने का कई बार प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों ने दरवाजा चाहा। इसी दौरान शेख शाहजहां के समर्थक वहां पहुंच गए और अधिकारियों और सुरक्षा बलों घेर लिया। इस दौरान उन पर हमला भी किया गया और कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इस हमले में ईडी अधिकारियों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमले के बाद ईडी अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited