राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का दिया आदेश

Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दूसरा समन जारी हुआ है। उन्हें 4 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस ने फरवरी 2021 में एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

ईडी ने राज कुंद्र को भेजा समन।

ED Issues Second Summons to Raj Kundra: पोर्नोग्राफी मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने राज कुंद्रा को एक और समन भेजा है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 4 दिसंबर को ईडी के अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। राज कुंद्रा को सोमवार को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए पहले ही समन भेजा गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने ईडी से कुछ अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसे ईडी ने स्वीकार करते हुए उन्हें अब 4 दिसंबर को फिर से तलब किया है।

राज कुंद्रा समेत इन लोगों को ईडी ने भेजा समन

इससे पहले रविवार को ईडी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत कई संदिग्धों को समन भेजा था। इन सभी को इस सप्ताह ईडी के समक्ष जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है। ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को जुहू स्थित राज कुंद्रा के आवास पर तलाशी के बाद इन सभी को समन जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, यह तलाशी अभियान पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में ली गई थी। एजेंसी का कहना है कि वह विभिन्न ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अश्लील सामग्री के निर्माण और वितरण से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है।

End Of Feed