लालू यादव के एक और करीबी पर ED का एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी

ED Raid: ईडी ने सुबह-सुबह आरजेडी नेता सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई रेत माफियाओं से संबंधित है। सुभाष यादव का लालू यादव का करीबी बताया जाता है।

लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव के घर ED की छापेमारी

ED Raid: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक और करीबी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सुबह-सुबह आरजेडी नेता सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई रेत माफियाओं से संबंधित है। ईडी की एक टीम दानापुर स्थित उनके आवास पर भी सर्च ऑपरेशन चला रही रही है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष यादव पर बिहार में 14 मुकदमे दर्ज हैं। उन पर लालू यादव के परिजनों को अवैध तरीके से जमीन व फ्लैट देने के आरोप भी लगते रहे हैं। वह झारखंड के चतरा से राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम सुभाष यादव के निजी आवास, पानी फैक्टरी, मछलिया अपार्टमेंट, साहपुर ऑफिस और दियारा समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed