झारखंंड: मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर ED की छापेमारी, 30 करोड़ कैश मिलने का अनुमान; देखें वीडियो

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी ने भारी नकदी जब्त की है। ईडी का माननता है कि यह काली कमाई का हिस्सा है।

प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में कई ठिकानों पर की छापेमारी

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों का कैश बरामद किया है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी ने भारी नकदी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक लगभग 30 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।

ईडी का मानना है कि यह काली कमाई का हिस्सा है। बता दें, ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और ये पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। इसके बाद ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी को करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए। जानकारी के अनुसार, ईडी की पुंदाग के सेल सिटी में भी छापेमारी जारी है। वहां पथ निर्माण विभाग से जुड़े इंजीनियर के यहां छापमारी चल रही है।

पूरी झारखंड सरकार गले तक भ्रष्टाचार में है डूबी-निशिकांत दुबे

कुछ दिन पहले ही PM मोदी जब झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने करप्शन का मुद्दा उठाया था और उनकी रैली के कुछ दिन बाद यह कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में कैश मिला है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि काउंटिंग होने दीजिए ये गिनती 50 करोड़ तक जाएगी। पूरी झारखंड सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

End Of Feed