दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ED के रडार पर, 9 ठिकानों पर छापेमारी
दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी की गई है। इसे लेकर बीजेपी फिर आप पर हमलावर हो गई है।
ईडी की छापेमारी
ED Raids: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद से जुड़े नौ परिसरों पर छापेमारी की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तलाशी गुरुवार सुबह शुरू हुई।
दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी की गई है। आज सुबह से ही छापेमारी शुरू हो गई। उनसे जुड़े 9 परिसरों पर छापेमारी चल रही है।
बीजेपी ने लिया निशाने पर
दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद की संपत्तियों पर ईडी की छापेमारी पर बीजेपी ने आप पर हमला बोला है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, आप को यह समझना होगा कि आज धरने और नाटक का समय नहीं है। आज अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का समय है, जिसका मतलब है कि आप जाएं और एजेंसियों को जवाब दें।
केजरीवाल नहीं होंगे ईडी के सामने पेश
वहीं, सीएम केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। वह आज पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited