दिल्ली में ED का बड़ा एक्शन, केजरीवाल के सचिव व राज्यसभा सांसद समेत AAP के कई नेताओं के घर छापेमारी
ED Raid: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। जिन लोगों के यहां यह छापेमारी हुई है, उसमेंं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव भी शामिल हैं।

दिल्ली में आप के कई नेताओं के घर ईडी की छापेमारी
ED Raid: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के घर छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, आप नेताओं से जुड़ी 10 लोकेशन पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं और जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों के यहां यह छापेमारी हुई है, उसमेंं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार, साथ ही जल बोर्ड के पूर्व मेंबर रहे शलभ कुमार के घर पर भी तलाशी अभियान जारी है। कहा जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है।
प्रेस कांफ्रेंस से पहले हुई कार्रवाई
बता दें, ईडी की यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब आम आदमी पार्टी मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सुबह 10 बजे बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। इससे पहले आतिशी व खुद अरिवंद केजरीवाल ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है। आप के 7 नेताओं से इस सिलसिले में संपर्क भी किया गया है। इसके बाद भाजपा नेताओं की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल और आतिशी के घर पहुंचकर उन्हें नोटिस दिया था।
क्या है मामला?
ED की छापेमारी सीबीआई की FIR और दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच से संबंधित है। जांच एजेंसी दिल्ली जल बोर्ड के संबंध में दो अलग-अलग कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही थी। इस संबंध में पिछले साल जुलाई 2023 में ED ने दिल्ली-एनसीआर, केरल, चेन्नई में 16 जगहों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी जलबोर्ड के अधिकारी, NBCC के लोग और कुछ निजी संस्थाओं के अधिकारियों पर दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और केरल में की गई थी। आरोप है की दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में कई नियमों को ताक पर रखा गया और अनियमितता बरती गई। जांच में ये भी सामने आया कि नोटबन्दी के दौरान करीब 10 करोड़ 40 लाख की पेमेंट एक साथ की गई लेकिन वो भी जल बोर्ड तक नहीं पहुंची। इस मामले में करीब 14 करोड़ 41 लाख का घाटा जल बोर्ड को हुआ और ये पैसा अभी भी कंपनी मेसर्स फ्रेशपे आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स ऑरम ई-पेमेंट्स प्रा.लिमिटेड के पास बकाया है। जब ED ने छापेमारी ने की थी उस दौरान कई अहम दस्तावेज, नकदी और डिजिटल उपकरण ED में सीज किए थे। इसके अलावा जगदीश कुमार अरोड़ा की कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी भी मिली जो जगदीश अरोड़ा अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से संचालित कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह

Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे

कैसे S-400 ने पाक मिसाइलों को हवा में किया तबाह, भारत ने कहां-कहां किया हमला; Army ने सबूत दिखा दिया

हमास को बर्बाद करने तक नहीं रुकेगा इजराइल, गाजा में नए अभियान की शुरुआत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited