संजय सिंह के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह पर शिकंजा, कई ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी

Amanatullah Khan ED raids: ईडी के अधिकारी आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर व उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। बता दें, हाल ही में आप सांसद संजय सिंह के आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर ईडी की छापेमारी

Amanatullah Khan ED raids: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर भी शिकंजा कसा है। जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी आज (मंगलवार) आप विधायक के घर पर पहुंचे हैं। उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं और ईडी के आधिकारी उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ईडी की यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर भी छापेमारी की थी। हालांकि, यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी हुई थी। ईडी ने करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। तब से संजय सिंह ईडी की ही कस्टडी में हैं। इससे पहले जांच एजेंसी इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

वक्फ बोर्ड में हेराफेरी से जुड़ा है मामला

बता दें, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी से जुड़े मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने आप विधायक के खिलाफ जांच शुरू की है। इससे पहले सितंबर 2022 में दिल्ली की एसीबी टीम ने अमानतुल्ला को गिरफ्तार भी किया था।
End Of Feed