हरियाणा में ईडी की रेड, कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर पर छापा; धोखाधड़ी मामले में हुई तलाशी
MLA Rao Dan Singh: ED ने कथित 1392 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को हरियाणा में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों की तलाशी ली। वहीं ईडी ने उसके प्रमोटरों से भी पूछताछ की।
कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर पर ED का छापा
मुख्य बातें
- विधायक राव दान सिंह और उसके प्रमोटरों के ठिकानों पर मारा छापा
- ईडी की टीम ने विधायक के घर पर दस्तावेजों की जांच की
- कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पर भी ईडी ने कार्रवाई की
MLA Rao Dan Singh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने विधायक राव दान सिंह के घर पर छापेमारी की। मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार सुबह ईडी अधिकारी तीन से चार गाड़ियों में सवार होकर विधायक के घर पहुंचे थे। प्रवर्तन निदेशालय की टीम 1392 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।
राव दान सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के है करीबी
ईडी ने हरियाणा के कांग्रेस विधायक राव दान सिंह और उसके प्रमोटरों के ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम विधायक के घर दस्तावेजों की जांच कर रही है। रावदान सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं। कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान भिवानी से टिकट भी दिया था, लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के हाथों शिकस्त मिली थी। उनको टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस में काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था।
वहीं, हरियाणा में ईडी रेड की बात करें तो टीम ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस और इनेलो के नेताओं के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी ने इनेलो के वरिष्ठ नेता राम भगत गुप्ता और उनके बेटे संजय गुप्ता के खिलाफ रेड डाली थी। कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पर भी ईडी ने कार्रवाई की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता सतबीर रतेरा के घर पर दूसरी बार छापा मारा। ये कार्रवाई खनन को लेकर की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited