दिल्ली शराब घोटाले में फिर ED की रेड, दिल्ली-पंजाब समेत 35 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

ED Raid on Delhi- Punjab: दिल्ली और पंजाब सहित तीन दर्जन स्थानों पर ED की छापेमारी का अभियान जारी है। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर छापेमारी की यह कार्रवाई चल रही है। इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

मुख्य बातें
  • दिल्ली-पंजाब-हैदराबाद समेत 35 जगहों पर छापेमारी
  • आरोपी समीर महेंद्रू से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई
  • ईडी ने दर्ज किया था मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

ED Raid: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) की टीम दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद सहित तीन दर्जन ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है। आरोपी समीर महेंद्रू जो पुलिस की गिरफ्त में है, उससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए ईडी इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इससे पहले भी ईडी इस मामले में कई बार छापेमारी कर आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर पिछले काफी समय से लगातार हमले कर रही है।

केजरीवाल का ट्वीट

इस छापेमारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, '500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा। क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?'

क्या है पूरा मामलाईडी इस मामले में अब तक 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था। दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited