दिल्ली शराब घोटाले में फिर ED की रेड, दिल्ली-पंजाब समेत 35 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

ED Raid on Delhi- Punjab: दिल्ली और पंजाब सहित तीन दर्जन स्थानों पर ED की छापेमारी का अभियान जारी है। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर छापेमारी की यह कार्रवाई चल रही है। इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

मुख्य बातें
  • दिल्ली-पंजाब-हैदराबाद समेत 35 जगहों पर छापेमारी
  • आरोपी समीर महेंद्रू से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई
  • ईडी ने दर्ज किया था मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

ED Raid: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) की टीम दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद सहित तीन दर्जन ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है। आरोपी समीर महेंद्रू जो पुलिस की गिरफ्त में है, उससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए ईडी इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इससे पहले भी ईडी इस मामले में कई बार छापेमारी कर आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर पिछले काफी समय से लगातार हमले कर रही है।

केजरीवाल का ट्वीट

इस छापेमारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, '500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा। क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?'

End Of Feed