उत्तराखंड में पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता हरक सिंह के ठिकानों पर ED की रेड
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
कांग्रेस के नेता हरक सिंह के ठिकानों पर ED की रेड
उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड समेत दिल्ली और चंडीगढ़ में छापेमारी की। ईडी ने इन तीन राज्यों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की यह छापेमारी दो अलग-अलग मामलों में चल रही है। हरक सिंह के अलावा कई अन्य लोगों के 10 से ज्यादा लोकेशन पर भी ईडी ने रेड की है। बता दें, ईडी की यह छापेमारी दो अलग-अलग मामलों में चल रही है, जिसमें एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा और दूसरा एक अन्य जमीन घोटाला है। जिसमें पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।
कौन हैं हरक सिंह ?
साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैबिनेट और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हरक सिंह रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद हरक सिंह रावत विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited