एक और AAP नेता पर शिकंजा, विधायक गुलाब सिंह के ठिकानों पर IT रेड
APP MLA Gulab Yadav ED Raid: दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। उन्होंने कहा, आने वाले समय में आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।
आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ईडी की छापेमारी
APP MLA Gulab Yadav ED Raid: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उन्हें ईडी की हिरासत में भेजे जाने के बाद एक और AAP नेता पर शिकंजा कसा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह-सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने मटियाला से आप विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापा मारा है। आईटी के अधिकारी अभी उनके ठिकानों पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान चला रहे हैं। उधर, आम आदमी पार्टी ने फिर से ईडी की मंशा पर सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान चुके हैं कि बीजेपी सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है। उन्होंने कहा, यह देश रूस की राह पर चल रहा है। पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान, नॉर्थ कोरिया में ऐसा देखा जा चुका है और अब भारत भी उसी रास्ते पर है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है, जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म कर दिए जाएंगे और विपक्ष को रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों के तहत जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। उन्होंने कहा, आने वाले समय में आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।
क्या है आम आदमी पार्टी की आगे की योजना
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई है। 23 मार्च यानी आज शहीदी दिवस के मौके पर दिल्ली आईटीओ के पास शहीदी पार्क में सभी विधायक और पार्टी के नेता जुटेंगे। इसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे वहीं कहा जा रहा है। पूरी दिल्ली में 24 मार्च को जगह-जगह पीएम के पुतले फूंके जाएंगे। 25 मार्च यानी होली के दिन (Holi 2024) कोई भी आप कार्यकर्ता मोदी होली नहीं मनाएंगे। 26 मार्च को पूरे दिल्ली के लोग इस तानाशाही के खिलाफ पीएम आवास पहुंचेंगे और घेराव करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited