Arvind Kejriwal News: CM अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार, आतिशी बोलीं-सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे
Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ED HQ में केजरीवाल का मेडिकल करवाया जाएगा। 22 मार्च को उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल का कोर्ट में पेश होने के पहले भी मेडिकल करवाया जाएगा। 4 कंपनी अर्धसैनिक बल और करीब 100 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवानों को ED हेडक्वार्टर और उसके आसपास तैनात किया गया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार
Delhi Liquor Policy Case: ईडी (ED) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दो घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद सीएम को गिरफ्तार किया गया है। सीएम की गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले में हुई है। इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम बृहस्पतिवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। उच्च न्यायालय द्वारा केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से राहत प्रदान करने से इनकार के ठीक बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची थी। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के आवास पर गए थे।
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख केजरीवाल को ईडी ने कई बार समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने मामले में केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया। पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी केजरीवाल की अर्जी को 22 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल को) सुनवाई होगी।
आम आदमी पार्टी करेगी SC का रुख- आतिशी
इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।
आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करने से रोकने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को निरस्त करने के लिए हमने आज रात में तुरंत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
हमें पुरी उम्मीद है कि कोर्ट इस पर तुरंत सुनवाई पूरी करेगा।
तुरंत सुनवाई की मांग करेंगे केजरीवाल के वकील
अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में ई-फाइलिंग के जरिए याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में जल्द सुनवाई की मांग भी की गई है। बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर जा रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र; कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited