Arvind Kejriwal News: CM अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार, आतिशी बोलीं-सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे

Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ED HQ में केजरीवाल का मेडिकल करवाया जाएगा। 22 मार्च को उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल का कोर्ट में पेश होने के पहले भी मेडिकल करवाया जाएगा। 4 कंपनी अर्धसैनिक बल और करीब 100 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवानों को ED हेडक्वार्टर और उसके आसपास तैनात किया गया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case: ईडी (ED) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दो घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद सीएम को गिरफ्तार किया गया है। सीएम की गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले में हुई है। इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम बृहस्पतिवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। उच्च न्यायालय द्वारा केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से राहत प्रदान करने से इनकार के ठीक बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची थी। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के आवास पर गए थे।

आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख केजरीवाल को ईडी ने कई बार समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने मामले में केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया। पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी केजरीवाल की अर्जी को 22 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल को) सुनवाई होगी।

आम आदमी पार्टी करेगी SC का रुख- आतिशी

इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed