हेमंत सोरेन की जमानत होगी रद्द? भूमि घोटाले में मिली बेल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED

कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा झामुमो नेता हेमंत सोरेन को दी गई जमानत के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

हेमंत सोरेन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी

मुख्य बातें
  • हेमंत सोरेन फिर से बने हैं झारखंड के सीएम
  • आज ही विधानसभा में जीता है बहुमत
  • हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को मिली थी जमानत

एक तरफ जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेने एक बार फिर झारखंड के सीएम बन गए हैं तो दूसरी ओर ईडी उन्हें एक बार फिर से जेल में डालने की तैयारी कर रही है। भूमि घोटाले में मिली बेल के खिलाफ ईडी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

ईडी ने जमानत को दी चुनौती

ईडी ने भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत देने के झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। उच्च न्यायालय ने 28 जून को सोरेन को जमानत दे दी थी और उन्होंने चार जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

End Of Feed