ED की कार्रवाई: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के परिसरों पर छापेमारी, सीएम गहलोत के बेटे भी तलब

पिछले हफ्ते एजेंसी ने कांग्रेस नेता दिनेश खोदानिया और कुछ अन्य लोगों के आवासीय परिसरों सहित सात स्थानों पर छापे में 12 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे।

Rajasthan Congress Chief Govind Dotasara And Vaibhav Gehlot

गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी की छापेमारी

ED Action in Rajasthan: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापे मारे। ईडी की कार्रवाई चुनाव से करीब एक महीने पहले हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के सीकर और जयपुर में स्थित परिसरों और दौसा में महवा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हुडला और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। वहीं, विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को तलब किया है।

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान

राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। डोटासरा सीकर में लछमनगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुभाष महरिया के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं। ईडी ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने जून में इस मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे थे।

दिनेश खोदानिया भी फंसे

पिछले हफ्ते एजेंसी ने कांग्रेस नेता दिनेश खोदानिया और कुछ अन्य लोगों के आवासीय परिसरों सहित सात स्थानों पर छापे में 12 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे। खोदनिया ने कहा कि एजेंसी की कार्रवाई 'राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने इस मामले में गिरफ्तार किए गए राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा से संबंध होने का दावा करने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की योजना के बारे में भी बात की। ईडी की पूछताछ आरोपियों के खिलाफ दर्ज पुलिस मामलों से जुड़ी है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने मिलकर पेपर लीक किया और इसे हर उम्मीदवार को 8-10 लाख रुपये में बेचा।

वैभव गहलोत तलब

(ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि वैभव गहलोत को शुक्रवार को जयपुर या नई दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इस समन का संबंध राजस्थान स्थित आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े समूह ‘ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ और इसके निदेशकों एवं प्रमोटर शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल में मारे गए छापों से है।
एजेंसी ने अगस्त में तीन दिनों तक जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में समूह और उसके प्रमोटर से जुड़े परिसर पर छापे मारे थे। इस छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 1.2 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक नकदी जब्त की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि वैभव गहलोत के साथ रतन कांत शर्मा के संबंध प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं और वैभव से फेमा के तहत पूछताछ किए जाने और उनका बयान दर्ज किए जाने की संभावना है।
(PTI-BHASHA Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited