ED का बड़ा एक्शन, तेलंगाना पीजी मेडिकल सीट घोटाले से संबंधित दस्तावेज जब्त

ED Action: ईडी अधिकारियों ने कहा कि हैदराबाद स्थित मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के खिलाफ की गई छापेमारी के बाद 2.89 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि पर रोक लगा दी गई और 1.4 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त कर ली है।

ED raids

ईडी की कार्रवाई

तस्वीर साभार : भाषा

ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पीजी मेडिकल सीटों के घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत तेलंगाना में छापेमारी करने के बाद सैकड़ों करोड़ रुपये के नकद लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। ईडी ने कहा कि यह धनराशि एमबीबीएस छात्रों और स्नातकोत्तर मेडिकल अभ्यर्थियों की ओर से किए गए नकद शुल्क और प्रीमियम के भुगतान से अर्जित की गई थी।

करोड़ों रुपये की नकदी जब्त

संघीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने हैदराबाद स्थित मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के खिलाफ की गई छापेमारी के बाद 2.89 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि पर रोक लगा दी गई और 1.4 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त कर ली है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही जांच के दौरान बुधवार को राज्य की राजधानी हैदराबाद, खम्मम और करीमनगर में कुल 16 स्थानों पर छापे मारे गए थे।

बैंक खाता भी किया फ्रीज

ईडी ने एक बयान में कहा, मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के परिसर से 1.4 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई, जबकि संस्थान के बैंक खाते में जमा 2.89 करोड़ रुपये के लेनदेन पर रोक लगा दी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited