Hemant Soren: 'लापता' हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से मिला 36 लाख कैश, झारखंड CM का अभी पता नहीं

Hemant Soren News: दिल्ली में उनके आवास पर दिन भर इंतजार करने के बाद सोरेन जब पेश नहीं हुए तो जांच एजेंसी सोमवार की रात वहां से निकल गई। हालांकि, ईडी अपने साथ कार और जब्त दस्तावेज ले गई। जमीन के खरीद-फरोख्त से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ईडी झारखंड के सीएम से पूछताछ करना चाहती है।

Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी कहां हैं, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं है। दिल्ली और रांची स्थित आवास पर वे नहीं हैं। इस बीच, दिल्ली स्थित उनके आवास से 36 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। सोरेन से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम सोमवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी। आवास पर सोरेन तो नहीं मिले लेकिन वहां कुछ दस्तावेज और एक बेनामी बीएमडब्ल्यू कार मिली। ईडी का कहना है कि रात के समय आवास से 36 लाख रुपए भी मिले।

सोमवार सुबह से हेमंत का पता नहीं

बताया जा रहा है कि सोरेन सोमवार सुबह दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने आवास से 'लापता' हो गए। अब ईडी की और कई राज्यों की पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उनकी सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्नमी का भी पता नहीं लग पाया है। सूत्रों का कहना है कि सीएम के साथ रहने वाले अन्य सुरक्षाकर्मी रांची के लिए रवाना हो गए हैं।

कार और दस्तावेज अपने साथ ले गई ईडी

दिल्ली में उनके आवास पर दिन भर इंतजार करने के बाद सोरेन जब पेश नहीं हुए तो जांच एजेंसी सोमवार की रात वहां से निकल गई। हालांकि, ईडी अपने साथ कार और जब्त दस्तावेज ले गई। जमीन के खरीद-फरोख्त से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ईडी झारखंड के सीएम से पूछताछ करना चाहती है।

End Of Feed