Kejriwal ED Summon: कब तक ईडी से दूर भागते रहेंगे केजरीवाल? ईडी ने दिल्ली सीएम को भेजा छठा समन

Kejriwal ED Summon: दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के कई नेता फंसे हुए हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इसी मामले में पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं। ​​​​

केजरीवाल को ईडी ने भेजा छठा समन

Kejriwal ED Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठा समन भेजा है। ईडी, केजरीवाल को अबतक पांच समन भेज चुकी है, लेकिन केजरीवाल हर समन को नकारते रहे हैं। अब देखना होगा कि केजरीवाल इस छठे समन को स्वीकार करते हैं या नहीं? ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

19 फरवरी को पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब खत्म हो चुकी शराब नीति की चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर तलब किया है। केजरीवाल, को 19 फरवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। यह छठी बार है जब केजरीवाल को एजेंसी ने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले उन्हें इस साल 2 फरवरी, 18 जनवरी और 3 जनवरी को और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को बुलाया गया था। सीएम ने हमेशा इन नोटिसों को "अवैध" करार दिया है।

End Of Feed