दिल्ली शराब घोटाले में क्या है साउथ कार्टेल, पूछताछ के लिए BRS नेता कविता की आज ED के सामने पेशी

ED Summoned BRS Leader K Kavitha in Delhi Liquor Scam: के.कविता बुधवार रात दिल्ली पहुंच चुकी हैं। हालांकि उन्होंने ईडी के सामने पेशी के लिए नई तारीख की मांग की है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

शराब घोटाले में केसीआर की बेटी और MLC कविता से होगी पूछताछ

ED Summoned BRS Leader K Kavitha in Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और BRS नेता के. कविता की आज ED के सामने पेशी हो सकती है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई से कविता का आमना-सामना कराकर ईडी पूछताछ कर सकती है। रामचंद्रन पिल्लई को इसी सप्ताह के शुरू में गिरफ्तार किया गया था। पिल्लई को शराब घोटाले में "साउथ कार्टेल" का एक फ्रंटमैन माना जा रहा है इसके पहले कविता के पूर्व लेखाकार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

संबंधित खबरें

दिल्ली पहुंची कविता

संबंधित खबरें

के.कविता बुधवार रात दिल्ली पहुंच चुकी हैं। हालांकि उन्होंने ईडी के सामने पेशी के लिए नई तारीख की मांग की है। सूत्रों के अनुसार पहले से तय कार्यक्रम को देखते हुए, उन्होंने ईडी से 15 मार्च की तारीख पर पहुंचने की इजाजत मांगी है। हालांकि अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि ईडी ने उनकी मांग को देखते हुए पूछताछ की तारीख में बदलाव किया है या नहीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed