ED के रडार पर फारूक अब्दुल्ला, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए किया तलब
ईडी ने यह मामला सीबीआई द्वारा 2018 में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया। ईडी ने अब्दुल्ला को श्रीनगर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

फारुक अब्दुल्ला
Farooq Abdullah: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को बृहस्पतिवार को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि 86 वर्षीय सांसद अब्दुल्ला को संघीय एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में हुई कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तलब किया है।
ईडी ने 2022 में आरोप पत्र दाखिल किया था
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से लोकसभा के मौजूदा सदस्य अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज मामले में ईडी ने 2022 में आरोप पत्र दाखिल किया था। ईडी ने बताया कि यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के धन के गबन से जुड़ा है। एजेंसी के मुताबिक एसोसिएशन के धन को जेकेसीए के पदाधिकारियों सहित असंबद्ध पक्षकारों के निजी खातों में हस्तांतरित किया गया और निकाय के बैंक खाते से बिना कारण बताए नकदी निकाली गई।
ईडी ने यह मामला सीबीआई द्वारा 2018 में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया। ईडी ने अब्दुल्ला को भेजे गए नोटिस में उन्हें एजेंसी के श्रीनगर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

याचना नहीं अब रण होगा... रामधारी सिंह दिनकर की इस ओजस्वी कविता से भारतीय सेना ने 'दुश्मन' को दी कड़ी चेतावनी

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, सीजफायर लागू होने के बाद प्रधानमंत्री का पहला संबोधन

भारत के हमले से दहल गया था पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर, जान बचाने के लिए बंकर में छुपा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली के उदाहरण से DGMO ने बताई भारत की ये खूबी

गोलाबारी प्रभावित इलाकों में लोगों से मिले उमर, बंकर बनाने पर जोर दिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited