एक तरफ कर्नाटक में चल रही राहुल की भारत जोड़ो यात्रा तो उधर ED ने डीके शिवकुमार को कर लिया तलब

ईडी ने शिवकुमार को 3 सितंबर, 2019 को मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। तब दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसी साल अक्टूबर में उन्हें जमानत दे दी थी। इसके बाद ईडी ने इस साल मई में इस मामले में उनके और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

डीके शिवकुमार को ईडी ने किया तलब

एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है, राहुल गांधी पिछले तीन दिनों कर्नाटक में ही यात्रा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कर्नाटक कांग्रेस के मुखिया और बड़े नेताओं में शुमार डीके शिवकुमार को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब कर लिया है।

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में केस चल रहा है। इसी मामले में ईडी ने डी.के. शिवकुमार को 7 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है।

इससे पहले डीके शिवकुमार से 19 सितंबर को दिल्ली में ईडी कार्यालय में 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। डीके शिवकुमार ने तब दावा किया था कि उनसे नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सवाल किए गए थे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले ट्रस्ट यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए दान के बारे में भी ईडी ने पूछताछ की थी। मनीलॉन्ड्रिंग के ही एक अन्य मामले में डीके शिवकुमार को गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

End Of Feed