पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ED ने भेजा समन, एक दिन पहले घर पर की थी छापेमारी
Raj Kundra ED Summons: शनिवार को ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के 15 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें राज कुंद्रा व कुछ अन्य व्यक्तियों के घर पर कार्यालय भी शामिल थे। अब राज कुंद्रा को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
राज कुंद्रा को ईडी ने भेजा समन।
Raj Kundra ED Summons: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को समन भेजा है। उन्हें इस सप्ताह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के मुंबई ऑफिस तलब किया गया है। ईडी ने यह कार्रवाई पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की है। इससे पहले शनिवार को ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के 15 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें राज कुंद्रा व कुछ अन्य व्यक्तियों के घर पर कार्यालय भी शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने राज कुंद्रा के अलावा इस केस से जुड़े अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए मुंबई ऑफिस बुलाया है। राज कुंद्रा से सोमवार को 11 बजे ईडी दफ्तर आने को कहा गया है। वहीं, पूरे मामले में राज कुंद्रा के वकील ने उन्हें निर्दोष बताया है, उन्होंने कहा है कि राज कुंद्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग जैसा कोई अपराध नहीं किया है।
क्या है मामला?
बता दें, इस मामले में पैसे जो देश में इकट्ठा हुए थे, आरोप है कि इन वीडियो के माध्यम से उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था। इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह और बड़ी मात्रा में पैसे भेजे गए थे, जिसकी जांच ED कर रही है। इससे पहले कथित रूप से पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने के आरोप में जून 2021 में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हुई थी। वह करीब दो महीने तक जेल में रहे, इसके बाद सितंबर 2021 में उन्हें जमानत मिल गई। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
शिल्पा शेट्टी का नाम उछालने पर भड़के कुंद्रा
वहीं, इस पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम उछालने पर राज कुंद्रा ने नाराजगी भी जाहिर की है। ईडी की रेड के बाद राज कुंद्रा का बयान सामने आया था। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट लिखा और साफ किया कि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी से इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम न घसीटने का भी आग्रह किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited