जमीन के बदले नौकरी घोटाला: ED ने लालू प्रसाद को किया तलब, आज राबड़ी देवी से हुई पूछताछ, तेज प्रताप को भी समन

जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में लालू यादव ईडी के रडार पर हैं। इसी मामले में ईडी टीम लालू से लगातार पूछताछ कर रही है। आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं।

Lalu yadva

लालू प्रसाद यादव

Lalu Yadav ED Case: जमीन के बदले नौकरी धन शोधन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी (ED)ने पूछताछ के लिए एक बार फिर उन्हें तलब किया है। ईडी ने लालू यादव और उनके परिवार को पूछताछ के लिए समन जारी किए हैं। सभी को अलग अलग दिन ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया है। तेज प्रताप और राबड़ी देवी को आज जबकि लालू यादव को कल पूछताछ के लिए पटना के जोनल ऑफिस में बुलाया गया है। यह मामला कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।

राबड़ी देवी से हुई पूछताछ

वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनके पति और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को भी जमीन के बदले नौकरी के धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। राबड़ी देवी अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के साथ पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं।

आज तेज प्रताप यादव को भी पेश होने को कहा

तेज प्रताप यादव को भी मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि वह एजेंसी के समक्ष पेश होंगे या नहीं, क्योंकि बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है। उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय लालू प्रसाद को बुधवार को पटना में संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि तीनों के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाएंगे।

मामले में लालू और परिवार आरोपी

इस मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुका है। पिछले साल ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था। जांच इस आरोप से संबंधित है कि प्रसाद ने केंद्र में यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2004-2009 के दौरान भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के स्थानापन्नों की नियुक्ति के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त रहे।

9 जनवरी 2025 को हुई थी 9 घंटे पूछताछ

इससे पहले 9 जनवरी 2025 को ईडी ने लालू यादव से 9 घंटे तक पूछताछ की थी। जब लालू यादव ईडी कार्यालय से निकले तो कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी और लोग नारे लगाते दिखे थे। ईडी कार्यालय से निकलकर लालू यादव राबड़ी देवी के आवास पहुंचे।

जमीन के बदले नौकरी घोटाला

जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में लालू यादव ईडी के रडार पर हैं। इसी मामले में ईडी टीम लालू से लगातार पूछताछ कर रही है। पिछली पूछताछ के दौरान दौरान लालू यादव से ईडी के अधिकारियों ने 50 से अधिक सवाल पूछे थे। लालू से पूछताछ को लेकर दिल्ली से करीब एक दर्जन ईडी के अधिकारियों की टीम पटना आई थी।

तब लालू यादव अपनी बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद यादव को चाय, नाश्ता और दोपहर का भोजन और शाम का नाश्ता दिया गया था। साथ ही डॉक्टर की तरफ से लिखी हुई सभी दवाइयां भी उन्हें निर्धारित समय पर खाने के दौरान दी गई थीं। दवाइयां खिलाने के लिए उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती को अकेले कार्यालय के अंदर आने की अनुमति ईडी की तरफ से दी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आज की ताजा खबरें 26 मई 2025 Live प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर जयशंकर ने की कनाडा की विदेश मंत्री से बात आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति का संदेश लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा फ्रांस

आज की ताजा खबरें 26 मई 2025 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, जयशंकर ने की कनाडा की विदेश मंत्री से बात... आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति का संदेश लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा फ्रांस

बांग्लादेश में दो चिकन नेक एक में भी पैदा हुआ व्यवधान तो हिमंत बिस्वा सरमा ने दिखाया आईना

'बांग्लादेश में दो चिकन नेक, एक में भी पैदा हुआ व्यवधान तो...', हिमंत बिस्वा सरमा ने दिखाया आईना

नीति आयोग की बैठक से गायब रहे नीतीश कुमार तेजस्वी बोले- BJP-JDU को बिहार की कोई चिंता नहीं

नीति आयोग की बैठक से गायब रहे नीतीश कुमार; तेजस्वी बोले- BJP-JDU को बिहार की कोई चिंता नहीं

PM मोदी की अध्यक्षता में NDA के CMs की बैठक ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर मिला सबका साथ बड़ी बातें

PM मोदी की अध्यक्षता में NDA के CMs की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर मिला सबका साथ; बड़ी बातें

हम जातिगत राजनीति नहीं करते पर वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी जेपी नड्डा

हम जातिगत राजनीति नहीं करते, पर वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी: जेपी नड्डा

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited