AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED का एक और समन, कल ही कोर्ट से मिली थी जमानत

ED Summons to AAP MLA Amanatullah Khan: दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी, उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके कुछ घंटे बाद ईडी ने अमानतुल्लाह खान को एक और समन भेजा है।

Amanatullah Khan

अमानतुल्लाह खान

ED Summons to AAP MLA Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप विधायक को एक और समन भेजा है। उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने अमानतुल्लाह खान से 29 अप्रैल को पेश होने को कहा है, साथ ही संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी साथ लाने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने अमानतुल्ला खान को उनकी अध्यक्षता के दौरान दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में अगले सप्ताह फिर से पेश होने को कहा है।
ईडी का यह समन राउज एवेन्यू कोर्ट के उस फैसले के बाद सामने आया है, जिसमें अमानतुल्लाह खान को जामनत दे दी गई थी। बता दें, दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी, उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। अब इस मामले में 9 मई को सुनवाई होगी।

13 घंटे तक हुई थी पूछताछ

बता दें, पिछली बार ईडी ने अदालत को बताया था कि खान को एजेंसी ने सात समन जारी किए थे और वह अपनी शिकायत वापस नहीं लेगी। हाल ही में, ईडी ने मामले में आप विधायक से दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी अग्रिम जमानत की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। अदालत ने विधायक द्वारा ईडी के समन में शामिल नहीं होने पर नाराजगी जताई थी।

आप विधायक आरोपों को कर चुके हैं खारिज

वहीं, पहले अमानतुल्लाह खान ने दावा किया था कि जब वह वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उन्होंने नियमों का पालन किया और कानूनी राय लेने के बाद और 2013 में आए नए अधिनियम (बोर्ड के लिए) के अनुसार सबकुछ किया था। बता दें, खान और उनके कथित सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतों से जुड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited