लोटस 300 प्रोजेक्ट मामले में ED की बड़ी कार्यवाही, दिल्ली, मेरठ, नोएडा समेत कई ठिकानों पर छापे

ED Raid: प्रोजेक्ट के तहत जमीन हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (HPPL) को आवंटित की गई थी। एचपीपीएल कई कंपनियों का एक गठजोड़ है, जिसमें पेबल्स इन्फ्रोटेक की अग्रणी भूमिका है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में लापरवाही के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण को फटकार लगाई थी।

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO की कोठी पर ED का छापा

Lotus 300 Project: लोटस 300 प्रोजेक्ट मामले में ED ने देश भर में कई जगह छापे मारे। दिल्ली के अलावा मेरठ, नोएडा और चंडीगढ़ में छापे मारे गए। रिटायर IAS अफसर एवं नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO रहे मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित कोठी पर भी छापा पड़ा। इनकी कोठी से करीब एक करोड़ रुपये कैश, 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ कीमत का सोना और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। बता दें, लोटस 300 प्रोजेक्ट 300 करोड़ का घोटाला था। इस मामले में मनी लांड्रिंग का मामला ED ने दर्ज किया था।
जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के तहत जमीन हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (HPPL) को आवंटित की गई थी। एचपीपीएल कई कंपनियों का एक गठजोड़ है, जिसमें पेबल्स इन्फ्रोटेक की अग्रणी भूमिका है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में लापरवाही के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण को फटकार लगाई थी।
End Of Feed