6 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने अमानतुल्लाह को किया गिरफ्तार, अरेस्ट करने से पहले खूब हुआ ड्रामा
ईडी की टीम लगभग दो घंटे अमानतुल्लाह के दरवाजे के बाहर खड़ी रही और कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने आप नेता का दरवाजा खुलवाया। इसे लेकर संजय सिंह ईडी पर भड़क उठे।



आप नेता अमानतुल्लाह खान
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज आप विधायक अमानतुल्लाह के फ्लैट में घुसी
- करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने दरवाजा खुलवाया
- घंटों आनाकानी के बाद ईडी की टीम अमानतुल्लाह के फ्लैट में घुस सकी
ED Enters Amantullah Khan House: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज 6 घंटे की पूछताछ के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पूछताछ और गिरफ्तार से पहले जमकर ड्रामा हुआ। ईडी की टीम बमुश्किल अमानतुल्लाह के फ्लैट में घुस पाई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने दरवाजा खुलवाया। घंटों आनाकानी के बाद ईडी की टीम अमानतुल्लाह के फ्लैट में घुस पाई। ईडी की टीम लगभग 2 घंटे अमानतुल्लाह के दरवाजे के बाहर खड़ी रही, और कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने आप नेता के घर का दरवाजा खुलवाया। विधायक अमानतुल्लाह खान ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची। उनकी बात सही साबित हुई और 6 घंटे बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि ईडी ने अमानतुल्लाह खान को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है।
अमानतुल्लाह का दावा, मुझे गिरफ्तार करने पहुंची ईडी टीम
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है। सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह के ओखला स्थित घर पहुंची है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम आप विधायक के आवास पर तैनात हैं। एक्स पर एक पोस्ट में अमानतुल्लाह ने कहा, ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।
दिल्ली विधानसभा में ओखला का प्रतिनिधित्व करने वाले अमानतुल्लाह ने कहा, आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उसकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची। तानाशाह ने मुझे और अन्य आप नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित आप के कई नेताओं ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जांच एजेंसियां उन लोगों को निशाना बना रही हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हैं।
सिसोदिया-संजय का ईडी पर निशानाएक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमानतुल्लाह ने यह भी कहा कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिस का जवाब दे रहे हैं, लेकिन एक टीम तलाशी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है। सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि ईडी के लिए एकमात्र काम भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है। वहीं, संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।
ईडी पर भड़के संजय सिंह
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ईडी की छापेमारी पर आप नेता संजय सिंह बिफर पड़े। संजय ने कहा, भले ही सुप्रीम कोर्ट से ईडी को बार-बार लताड़ मिल रही हो, बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ईडी सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई। उन्होंने कहा, दरअसल 2016 में सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद सीबीआई ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की। उसी मामले में पहले एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी (ACB) ने पर्चा दर्ज किया और फिर ईडी ने पर्चा दर्ज किया।
कहा- हमारा मनोबल नहीं टूटेगा
संजय सिंह ने कहा, जब अमानतुल्लाह खान को एसीबी से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है। ईडी ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ईडी अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई। आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ। पहले भी एक बार उनके घर पर छापेमारी की गई थी। चुनाव के ठीक पहले ईडी छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही है। इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा
तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल
पहलगाम आतंकी हमले का असर; वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटे हिंदुस्तानी
'भारत कभी भी पड़ोसियों को नहीं पहुंचाता नुकसान, पर कोई बुराई पर उतर आए तो...'; पहलगाम हमले पर बोले मोहन भागवत
PAK से तनातनी के बीच बंकरों की हो रही सफाई, ग्रामीण बोले- आतंकियों के आकाओं के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई
'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा
Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे
तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल
EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited