अब बिहार में मिला नोटों का पहाड़, टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी की रेड
ED Raid in Bihar: बिहार में टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से छापेमारी की गई।
बिहार में टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी
ED Raid in Connection With Topper Scam Bihar: ईडी पटना ने बिहार में टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय (Bacha Rai) के खिलाफ केस दर्ज कराया, जिसके बाद ईडी की टीम ने बच्चा राय के भगवानपुर स्थित आवास और टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज सहित तीन ठिकानों पर धावा बोला (ED Raid) था, वहां मिले कैश को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें लगाई गईं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताते हैं कि उसके ठिकानें पर घंटो चली छापामारी में तीन करोड़ कैश जब्त किए जाने की खबर है, वहीं ईडी की ओर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए जाने की बात सामने आ रही है।
अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई
बच्चा राय के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें पहले ठिकाना भगवानपुर के किरतपुर स्थित बच्चा राय का आवास और उसके पास ही मौजूद बच्चा राय का एक कॉलेज के साथ ही एक अन्य मकान शामिल था।
गौर हो ये दिलचस्प मामला सामने आया जब ईडी के द्वारा टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय की जब्त जमीन पर ही आरोपी ने फिर से कब्जा करके निर्माण शुरू कर दिया था, यानी जांच एजेंसी के द्वारा साल 2018 में अटैच की गई संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया और उस पर निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसके बाद अब ईडी की ये कार्रवाई सामने आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited