अब क्या होगा आम आदमी पार्टी का? ED कर रही शराब घोटाले में AAP को आरोपी बनाने पर विचार

भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय आम आदमी पार्टी (AAP) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाने और धारा 70 लागू करने पर विचार कर रहा है।

केजरीवाल की पार्टी AAP पर ED की टेढ़ी नजर

नेताओं के बाद अब आम आदमी पार्टी मुश्किल में घिरती दिख रही है। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में हैं। मनीष सिसोदिया तो कई महीने से जेल में हैं और दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी भी हैं। अब सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने जो कहा है उससे केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा ईडी ने

ईडी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली शराब घोटाले में आरोप बनाने का विचार कर रही है। भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय आम आदमी पार्टी (AAP) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाने और धारा 70 लागू करने पर विचार कर रहा है। एएसजी एसवी राजू ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ से कहा- "हम आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने और धारा 70 लागू करने पर विचार कर रहे हैं ताकि परोक्ष दायित्व के संबंध में अतिरिक्त जांच की जा सके।"

End Of Feed