ED सरकार का 'वैलेंटाइन' तो CBI 'गर्लफ्रेंड'...बोले सिब्बल- केंद्र या राज्य में BJP का एक भी मंत्री न हुआ टारगेट

वैसे, कपिल सिब्बल की ओर से ये बातें तब कही गई हैं, जब कुछ ही रोज पहले उन्होंने देश में ‘अन्याय’ से लड़ने के लिए अपने नए मंच (‘इंसाफ’) की घोषणा की थी। साथ ही, उन्होंने गैर-भाजपा दलों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं सहित हर किसी से उनकी इस पहल में सहयोग करने की अपील की थी।

kapil sibal narendra modi

जाने-माने वकील कपिल सिब्बल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसियों की ओर से लिए जाने वाले एक्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा है। उन्होंने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरकार का वैलेंटाइन बन चुका है, जबकि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उसकी ट्रेंप्रेरी गर्लफ्रेंड है। केंद्र या फिर राज्य सरकार में बीजेपी का एक भी नेता या मंत्री अब तक निशाना नहीं बनाया गया है।

कांग्रेस में रह चुके सीनियर नेता ने सोमवार (छह मार्च, 2023) को अंग्रेजी न्यूज चैनल 'एनडीटीवी' से कहा, "इंसाफ (न्याय) का विरोध कौन कर सकता है? यहां तक कि मोदी भी इंसाफ का विरोध नहीं कर सकते। हमारे साथ जुड़ने और हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए उनका स्वागत है।" बकौल सिब्बल, "ईडी सरकार का वैलेंटाइन बन चुका है और सीबीआई उनकी अस्थाई गर्लफ्रेंड (प्रेमिका) है।" वह यह भी बोले- जिस तरीके से वे सीबीआई और ईडी को कुछ चुनिंदा सूबों में भेज रहे हैं...सबको समझ आ रहा है कि क्या चल रहा है। वे आठ सरकारें इस तरह से गिरा चुके हैं।

वहीं, अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- यह कैसे स्वीकार्य होगा? भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित एक भी राज्य में या फिर केंद्र सरकार में किसी भी नेता या मंत्री को इन एजेंसियों की ओर से निशाना नहीं बनाया गया। ऐसा एक भी उदाहरण नहीं है। क्या सिर्फ विपक्षी नेता ही भ्रष्ट हैं या उन्हें ही टारगेट किया जाना चाहिए और बीजेपी सरकार के लोग बर्फ जितने साफ हैं...यह एक तरह से सियासी अन्याय है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited