EduAl Summit 2025: बरेली के फ्यूचर यूनिवर्सिटी ने AI-सक्षम नव युग की नवीनता का किया अनावरण
Future University: बरेली का फ्यूचर यूनिवर्सिटी देश के पहले प्रौद्योगिकी आधारित और नवाचार केंद्रित विश्वविद्यालय के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। कुलपति मुकेश गुप्ता ने जोर देकर कहा, Future University केवल शिक्षा प्रदान नहीं करती; हम भविष्य के लीडर का निर्माण करते हैं।

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा फ्यूचर विश्वविद्यालय
EduAl Summit 2025: बरेली के फ्यूचर यूनिवर्सिटी जिसे भारत का पहला AI-सक्षम, नव युग का नवीन विश्वविद्यालय कहा जाता है-ने 6 मार्च 2025 को EduAl Summit 2025 का भव्य आयोजन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक परिवर्तन का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि, योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्घाटित इस सम्मेलन में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों ने एक मंच पर आकर यह प्रदर्शित किया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षण, अनुसंधान और स्मार्ट परिसर सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है।
हम भविष्य के लीडर्स का करते हैं निर्माण- कुलपति मुकेश गुप्ता
कार्यक्रम में कुलपति मुकेश गुप्ता ने जोर देकर कहा, Future University केवल शिक्षा प्रदान नहीं करती; हम भविष्य के लीडर्स का निर्माण करते हैं। हमारा AI-सक्षम शिक्षण प्रणाली छात्रों को नवाचार के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रसर करने के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है। प्रो वाइस चांसलर पंकज मिश्रा ने अनुकूलित पाठ्यक्रम और डिजिटल शिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि समूह निदेशक हेमंत यादव ने वैश्विक उद्योग सहभागिता के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव और वास्तविक दुनिया के कौशल के महत्व को रेखांकित किया।
सम्मेलन में प्रस्तुत सत्रों और चर्चाओं ने यह स्पष्ट किया कि कैसे फ्यूचर यूनिवर्सिटी, बरेली NEP 2020-अनुरूप पाठ्यक्रम के साथ अत्याधुनिक AI लैब्स, अनुकूलित शिक्षण प्लेटफॉर्म और स्मार्ट परिसर सुविधाओं के माध्यम से शिक्षा के परंपरागत ढांचे को पुनर्परिभाषित कर रही है। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि तकनीकी नवाचार और व्यक्तिगत विकास का संगम ही भविष्य के शिक्षण का आधार होगा।
EduAl Summit 2025 ने यह संदेश दिया कि भविष्य की शिक्षा में AI और प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यक है, जिससे छात्रों को एक अभिनव और विश्वसनीय शैक्षिक वातावरण प्राप्त होता है। फ्यूचर यूनिवर्सिटी, बरेली अपनी अग्रणी पहल के साथ शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित कर रही है, जो आने वाले समय में शिक्षण, अनुसंधान और उद्योग समन्वय के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव का सूत्रपात करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

ज्योति मल्होत्रा का हो सकता है साइकोलॉजोकल टेस्ट, जासूसी के मामले में गिरफ्तार है यूट्यूबर

Niti Aayog Meeting: जयराम रमेश ने 'नीति आयोग' की बैठक को बताया-ढकोसला और ध्यान भटकाने की कोशिश

कच्छ में पाकिस्तानी जासूसी गिरफ्तार, हेल्थ वर्कर के रूप में जुटाता था जानकारी, मिलते थे Rs 40 हजार

अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया अंगद चांधोक, धोखाधड़ी मामले में था वांछित

महाराष्ट्र में आए कोविड के 45 नए मामले, देश भर में आंकड़ा पहुंचा 250 के पार; दिल्ली में एडवाइजरी जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited