Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे 'राम मंदिर' के नाम पर पैसा ठगने का हो रहा प्रयास, VHP ने किया सचेत
Fraud on Name of Ram Temple: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के नाम पर कुछ लोग पैसा ठगने का काम कर रहे हैं इस बारे में विश्व हिंदू परिषद ने लोगों को सचेत रहने को कहा है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के नाम पर कुछ लोग पैसा ठगने का काम कर रहे
Fraud on Name of Ram Temple Ayodhya: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के नाम पर कुछ लोग फर्जी आईडी (Ram Mandir Ayodhya Fake ID) बनाकर पैसा ठगने का प्रयास कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद ने ऐसे लोगों से लोगों को सचेत करते हुए सरकार और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। विहिप ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजीपी और लखनऊ रेंज के आईजी के पास शिकायत भी भेजी है।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने लोगों को इस ठगी से सचेत करते हुए एक्स पर एक फर्जी आईडी और क्यूआर कोड के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए पोस्ट कर कहा, ' सावधान..!! श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं।'
बंसल ने अपने इसी पोस्ट में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, उत्तर प्रदेश के डीजीपी और उत्तर प्रदेश पुलिस की आईडी को टैग कर ऐसे लोगों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई करने की भी मांग की है। इसके साथ ही विहिप नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस अवसर के लिए धन एकत्र करने के लिए किसी को भी अधिकृत नहीं किया है।
इसे लेकर औपचारिक शिकायत भेज दी
बंसल ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी को गिरीश भारद्वाज द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र को शेयर करते हुए अपने दूसरे पोस्ट में कहा, 'हमने आस्था के मामले में तत्काल कदम उठाने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी और लखनऊ रेंज के आईजी को औपचारिक शिकायत भेज दी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited