अहंकार मिटा और आगे बढ़ चला, रायपुर में राहुल बोले- देश सिर्फ अमीरों का नहीं, BJP से भी सवाल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग तो करोड़पतियों और अरबपतियों पर सवाल पूछने से बचते रहते हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने गौतम अडानी के मुद्दे को उठाया है, सच आने तक जोर शोर से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा की वजह से किस तरह अहंकार खत्म हो गया उसके बारे में भी बताया
कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन का आखिरी दिन है। अधिवेशन के तीसरे दिन तीन बड़ी बातें निकल कर सामने आईं। इस तरह के अटकलों पर विराम लगा कि सोनिया गांधी अब आगे की राजनीति नहीं करेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलका लांबा ने सोनिया गांधी से पूछा कि मैडम आप के संन्यास की खबरें हैं तो उन्होंने कहा कि वो राजनीति से कभी रिटायर नहीं होंगी। इसके साथ ही कांग्रेस के कद्दावर नेता शशि थरूर ने कहा कि कहीं न कहीं हम बिलकिस बानो, गौतस्करी के नाम पर हत्या और बीजेपी राज में बुलडोजल कल्चर के खिलाफ और प्रखर तौर से सवाल उठा सकते थे। इन सबके बीच राहुल गांधी ने फिर से कहा कि आखिर बीजेपी, अमीरों को उद्योगपतियों को क्यों बचाती है।
'देश सिर्फ अमीरों का नहीं'
राहुल गांधी ने कहा कि पहले की तरह वो गौतम अडानी के मुद्दे को उठाते रहेंगे। संसद में सरकार ने जब अडानी के मुद्दे पर सवाल पूछा तो जवाब नहीं आया। वो खुद और पार्टी पहले की तरह सवाल करती रहेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अडानी एक ही हैं। उन्होंने संसद में अडानी के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि आखिर पीएम मोदी से उनका रिश्ता क्या है। सरकार और उसके मंत्री उस व्यापारी के बचाव में कूद पड़े हैं। भले ही कोई और संसद में अडानी के मुद्दे पर सवाल ना पूछे। वो सच के आने तक लगातार सरकार से सवाल पूछते रहेंगे।
अहंकार मिटा, आगे बढ़ चला
मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 KM चल लूंगा। लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया- तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो।प्रधानमंत्री कहते हैं मैंने भी लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। PM को फर्क समझ नहीं आया, नरेंद्र मोदी जी ने BJP के 15-20 लोगों के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराया। 'भारत जोड़ो यात्रा' ने कश्मीर के लाखों युवाओं के हाथ से तिरंगा फहराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited