Tantra Mantra: तंत्र मंत्र के फेर में एक परिवार के आठ सदस्यों ने खुद को कमरे में किया बंद, हो गए बेहोश

Tantra Mantra: कुछ लोग तंत्र मंत्र को लेकर काफी भरोसा करते हैं, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक परिवार के आठ सदस्यों ने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा था।

Tantra Mantra in Shahjahanpur

प्रतीकात्मक फोटो

तस्वीर साभार : भाषा

Tantra Mantra in Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur) में घटित एक अजीबोगरीब घटना में कथित रूप से तंत्र-मंत्र (Tantra Mantra) के फेर में एक परिवार के आठ सदस्यों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अर्द्धमूर्छित पड़ी युवतियों और अन्य लोगों को घर से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने मंगलवार को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में रहने वाले बनारसी नामक व्यक्ति का आठ लोगों का परिवार रहता है। पड़ोसियों के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले उन सभी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और इस दौरान वे कुछ खा-पी भी नहीं रहे थे।

दरवाजा खोला तो एक युवती पूजा पाठ कर रही थी

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आज मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो एक युवती पूजा पाठ कर रही थी जबकि बाकी लोग पास में ही अर्द्धमूर्छित अवस्था में पड़े थे।

बहरहाल, पुलिस ने कमरे से प्रीति, शीतल, अंजनी, सुजाता, कामिनी, संजय, आकाश और प्रकाश को घर से निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भेजा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसी आशंका है कि तंत्र-मंत्र के फेर में यह घटना हुई है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited