इधर फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, उधर रूठों को मनाने में जुटे एकनाथ शिंदे!
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज हुए नेताओं को मनाने के लिए शिवसेना प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी ओर शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने पहली बार फडणवीस से मुलाकात की।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फोटो साभार: https://x.com/mieknathshinde)
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज हुए नेताओं को मनाने के लिए शिवसेना प्रयास कर रही है। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात स्वीकार की है कि मंत्री पद नहीं दिए जाने के कारण पार्टी के कुछ विधायकों में नाराजगी हो सकती है।
16 नए चेहरों को मिली जगह
महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 15 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महायुति के 39 विधायकों को मंत्री पद शपथ दिलाई गई। पिछली महायुति सरकार के 10 मंत्रियों को इस बार मौका नहीं दिया गया, जबकि 16 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 11 और अजित पवार की राकांपा को नौ मंत्री पद मिले।
यह भी पढ़ें: कब होगा महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति का चुनाव? आ गई तारीख
सामंत ने कहा कि हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक परिवार की तरह काम करते हैं। अगर किसी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलती है तो नाराजगी हो सकती है। जो लोग मंत्री बने हैं उनकी जिम्मेदारी है कि वे नाराजगी दूर करें। हम इसका समाधान किए जाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
सामंत ने कहा कि चाहे वह शिवसेना नेता तानाजी सावंत हों या विजय शिवतारे, उपमुख्यमंत्री शिंदे उन्हें मना लेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी नेता राज्य मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल न किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम दो या तीन महीने में अच्छा काम नहीं करेंगे तो हमें मंत्री बनाने वाले शिंदे हमारा मंत्री पद वापस ले लेंगे।’’
विभागों का कब होगा आवंटन?
सामंत ने कहा कि सभी को समायोजित करना संभव नहीं है, क्योंकि राज्य मंत्रिमंडल में शिवसेना के पास केवल 12 पद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभागों का आवंटन जल्द ही कर दिया जाएगा।
इससे पहले शिवसेना नेता शिवतारे ने फडणवीस नीत सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में नजरअंदाज किये जाने पर निराशा व्यक्त की थी। नाराज शिवतारे ने कहा कि अगर ढाई साल बाद उन्हें मंत्री पद की पेशकश की भी जाती है तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे। भंडारा से शिवसेना विधायक और मंत्री पद के अकांक्षी नरेंद्र भोंडेकर ने मंत्री पद के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद पार्टी के सभी पदों (पूर्वी विदर्भ के उपनेता और समन्वयक) से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने की सीएम फडणवीस से मुलाकात, 5 महीने बाद दोनों नेताओं ने मिलाए हाथ
फडणवीस से मिले उद्धव
शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने पहली बार फडणवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात फडणवीस के कक्ष में हुई।
इस मुलाकात के दौरान उद्धव के साथ शिवसेना (उबाठा) के विधायक आदित्य ठाकरे, अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited