इधर फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, उधर रूठों को मनाने में जुटे एकनाथ शिंदे!

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज हुए नेताओं को मनाने के लिए शिवसेना प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी ओर शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने पहली बार फडणवीस से मुलाकात की।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फोटो साभार: https://x.com/mieknathshinde)

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज हुए नेताओं को मनाने के लिए शिवसेना प्रयास कर रही है। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात स्वीकार की है कि मंत्री पद नहीं दिए जाने के कारण पार्टी के कुछ विधायकों में नाराजगी हो सकती है।

16 नए चेहरों को मिली जगह

महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 15 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महायुति के 39 विधायकों को मंत्री पद शपथ दिलाई गई। पिछली महायुति सरकार के 10 मंत्रियों को इस बार मौका नहीं दिया गया, जबकि 16 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 11 और अजित पवार की राकांपा को नौ मंत्री पद मिले।

सामंत ने कहा कि हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक परिवार की तरह काम करते हैं। अगर किसी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलती है तो नाराजगी हो सकती है। जो लोग मंत्री बने हैं उनकी जिम्मेदारी है कि वे नाराजगी दूर करें। हम इसका समाधान किए जाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

End Of Feed