'हमें जेल भेजने की...', फडणवीस-उद्धव की मुलाकात के बाद सामने आया शिंदे का बयान
Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने पहली बार फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के नेता हैं और कोई भी उनसे मिल सकता है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फोटो साभार: https://x.com/mieknathshinde)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात को बुधवार को 'स्वागत योग्य बदलाव' करार दिया। उद्धव और उनके विधायक बेटे आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को नागपुर में विधान भवन परिसर में फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी।
आदित्य ने कहा था कि मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों (फडणवीस और नार्वेकर) को शुभकामनाएं दीं और राजनीतिक परिपक्वता दिखाने एवं लोगों के हित में मिलकर काम करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही।
एकनाथ शिंदे ने क्या कुछ कहा?
महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बीच नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा कि जो लोग लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 'सातवें आसमान पर' थे और विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटने पर 'हमें जेल भेजने की योजना' बना रहे थे, वे अब मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ''यह एक स्वागत योग्य बदलाव है। मुख्यमंत्री राज्य के नेता हैं और कोई भी उनसे मिल सकता है।''
यह भी पढ़ें: इधर फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, उधर रूठों को मनाने में जुटे एकनाथ शिंदे!
किसे कितनी सीटें मिलीं?
शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत महायुति सरकार को ''ईवीएम सरकार'' कहने के लिए विपक्ष की आलोचना की। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीट में से 30 पर जीत दर्ज करने वाले विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) को 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में महज 46 सीट से संतोष करना पड़ा था। वहीं, लोकसभा चुनाव में 17 सीट हासिल करने वाले महायुति ने विधानसभा चुनाव में 230 सीट पर जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखी थी।
'जनादेश का न करें अपमान'
विधानसभा चुनावों के बाद एमवीए नेता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की शुचिता पर सवाल उठा रहे हैं। शिंदे ने कहा कि जनादेश का अपमान मत कीजिए, वरना लोग अगली बार आपको और कड़ा सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार, जिसमें भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं, परिणाम देने के लिए एक टीम के रूप में काम करेगी।
यह भी पढ़ें: कब होगा महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति का चुनाव? आ गई तारीख
कब होगा विभागों का आवंटन?
विपक्ष की मांग के बारे में पूछे जाने पर कि विभागों का आवंटन कब किया जाएगा, ताकि राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जवाब मांगा जा सके, शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री ऐसा करने में सक्षम हैं। उन्होंने 'एक देश, एक चुनाव' नीति लागू करने से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर चुनाव कराने की उद्धव ठाकरे की मांग को हास्यास्पद करार दिया।
शिंदे ने कहा कि यह मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संवैधानिक पद को चुनौती देने के समान है और संविधान तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान है। शिवसेना की नीलम गोरे को विधान परिषद अध्यक्ष पद पर नियुक्त नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, “हम महायुति के रूप में काम कर रहे हैं। हम पद को लेकर नहीं लड़ते।”
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
उमर खालिद को अदालत से मिली राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट ने दी 7 दिनों की अंतरिम जमानत
एक देश-एक चुनाव: JPC में शामिल हो सकती हैं प्रियंका, सांसद बनने के बाद पहली बार अहम जिम्मेदारी
'कांग्रेस के झूठ अंबेडकर के अपमान को छिपा नहीं सकते', शाह पर हमलावर कांग्रेस पर PM मोदी का तीखा हमला
बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के 2 सहयोगियों पर एक्शन, NIA ने दायर किया किया चार्ज शीट
अंबेडकर 'फैशन' वाले बयान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस हुई आक्रामक, गृह मंत्री शाह का इस्तीफा मांगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited