'हमें जेल भेजने की...', फडणवीस-उद्धव की मुलाकात के बाद सामने आया शिंदे का बयान

Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने पहली बार फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के नेता हैं और कोई भी उनसे मिल सकता है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फोटो साभार: https://x.com/mieknathshinde)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात को बुधवार को 'स्वागत योग्य बदलाव' करार दिया। उद्धव और उनके विधायक बेटे आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को नागपुर में विधान भवन परिसर में फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी।

आदित्य ने कहा था कि मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों (फडणवीस और नार्वेकर) को शुभकामनाएं दीं और राजनीतिक परिपक्वता दिखाने एवं लोगों के हित में मिलकर काम करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही।

एकनाथ शिंदे ने क्या कुछ कहा?

महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बीच नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा कि जो लोग लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 'सातवें आसमान पर' थे और विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटने पर 'हमें जेल भेजने की योजना' बना रहे थे, वे अब मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ''यह एक स्वागत योग्य बदलाव है। मुख्यमंत्री राज्य के नेता हैं और कोई भी उनसे मिल सकता है।''

End Of Feed