धनुष-बाण पर शिंदे गुट का दावा पेश, ठाकरे गुट को EC से शनिवार तक का समय

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने धनुष-बाण चुनाव चिन्ह पर दावा किया, निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट से शनिवार तक मांगा जवाब

शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर एकनाथ शिंदे गुट का दावा

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने धनुष-बाण चुनाव चिन्ह पर दावा किया है। निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट से शनिवार तक जवाब मांगा है।बता दें कि अंधेरी ईस्ट में 3 नवंबर को बायपोल होने जा रहा है। एकनाथ शिंदे गुट की कवायद है कि पार्टी के सिंबल पर जल्द से जल्द फैसला हो। अगर पार्टी का सिंबल एकनाथ शिंदे गुट को मिलता है तो औपचारिक तौर पर उनके गुट को ही शिवसेना माना जाएगा। लिहाजा चुनाव आयोग से शिंदे कैंप ने जल्द से जल्द फैसला करने की गुजारिश की है।

जवाब के लिए सात अक्टूबर तक का था समय

चुनाव आयोग ने पहले दोनों गुटों से 7 अक्टूबर तक अपनी बात और लिखित बयान देने को कहा था ताकि मामले की सुनवाई शुरू की जा सके. 4 अक्टूबर को एक पत्र में, शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से उसकी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने और अंधेरी पूर्व उपचुनाव से पहले चुनाव चिह्न आवंटित करने का अनुरोध किया ताकि इसके दुरुपयोग से बचा जा सके। पत्र में दावा किया गया है कि ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना अवैध और अवैध रूप से एक उम्मीदवार को खड़ा करने और पार्टी के भीतर आवश्यक समर्थन के बिना शिवसेना के आवंटित प्रतीक का दावा करने का प्रयास करेगी। इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना ने जहां लटके की पत्नी रुतुजा को चुनाव में उतारा है, वहीं बीजेपी बीएमसी के पूर्व पार्षद मुर्जी पटेल को मैदान में उतार रही है।

End Of Feed