'सुंदरता देखकर आदित्य ने प्रियंका को राज्यसभा में भेजा', शिंदे गुट के MLA का यह कैसा बयान
Priyanka Chaturvedi News: प्रियंका ने शिरसाट पर पलटवार किया है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा कि 'मैं कैसी दिखती हूं और मैं शिवसेना में क्यों हूं...एक गद्दार को मुझे इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं। महिलाओं एवं राजनीति के बारे में शिरसाट ने अपनी बीमार मानसिकता को दिखाया है।'
एकनाथ शिंदे गुट के विधायक हैं संजय शिरसाट।
Priyanka Chaturvedi : महाराष्ट्र की सियासत में रस्साकशी के बीच एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) गुट की सांसद एवं प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है। शिरसाट ने दावा किया है कि 'प्रियंका चतुर्वेदी की सुंदरता देखने के बाद आदित्य ठाकरे ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया।' विधायक शिरसाट के इस बयान पर बवाल मच गया है। प्रियंका ने शिंदे गुट के विधायक को जवाब दिया है।
'कांग्रेस को धोखा देकर शिवसेना में आई हैं प्रियंका'
रिपोर्टों के मुताबिक शिरसाट ने कहा कि प्रियंका चतुर्वेदी अपने भाषण में कहती हैं कि गद्दारों के लिए कोई माफी नहीं है लेकिन वह खुद कांग्रेस को धोखा देकर शिवसेना में आई हैं। शिरसाट ने आगे दावा करते हुए कहा कि एक बार शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने कहा था कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखकर उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया था।
'मैं कैसी दिखती हूं, गद्दार को बताने की जरूरत नहीं'
वहीं, प्रियंका ने शिरसाट पर पलटवार किया है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा कि 'मैं कैसी दिखती हूं और मैं शिवसेना में क्यों हूं...एक गद्दार को मुझे इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं। महिलाओं एवं राजनीति के बारे में शिरसाट ने अपनी बीमार मानसिकता को दिखाया है।' आदित्य ठाकरे ने भी शिरसाट के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शिरसाट की सोच 'सड़ी-गली' है। ठाकरे ने कहा कि 'उन्हें नहीं पता कि ऐसी सोच रखने वाले लोग राजनीति में कैसे बने रह पाते हैं।'
2019 में कांग्रेस छोड़ शिवसेना में आईं
बता दें कि साल 2019 में प्रियंका ने कांग्रेस छोड़ दी। वह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हुआ करती थीं। कांग्रेस छोड़कर वह शिवसेना में शामिल हुईं। वह अभी उद्धव गुट वाले शिवसेना के साथ हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited