'भारत-पाकिस्तान की तरह हमने भी एक मैच खेला और...', एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे का उड़ाया मजाक

Eknath Shinde: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज हम उस मैच का जश्न मना रहे हैं जो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दिवाली के दिन जीता था। अगर आपने टीवी पर देखा है तो जैसे हमने कल मैच जीता था, वैसे ही हमारी 'बालासाहेब की शिवसेना' ने साढ़े तीन महीने पहले वही मैच खेला और जीता था।

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे का उड़ाया मजाक। ( File Photo)

मुख्य बातें
  1. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग जारी
  2. एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे का उड़ाया मजाक
  3. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उड़ाया मजाक

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के गुट ने ठाणे में 'दिवाली पहाट' कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान की तरह हमने भी साढ़े तीन महीने पहले मैच खेला और जीत हासिल की। उन्होंने दीपावली के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं भी दीं।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे का उड़ाया मजाकसीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज हम उस मैच का जश्न मना रहे हैं जो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दिवाली के दिन जीता था। अगर आपने टीवी पर देखा है तो जैसे हमने कल मैच जीता था, वैसे ही हमारी 'बालासाहेब की शिवसेना' ने साढ़े तीन महीने पहले वही मैच खेला और जीता था। उस मैच को महाराष्ट्र और पूरे देश ने देखा। साथ ही कहा कि हमने लोगों को एक साथ लाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है, इसलिए सत्ता में आते ही सबसे पहले हम अपनी परंपराओं, संस्कृति, त्योहारों को मनाने की इजाजत देते हैं।

End Of Feed