स्पीकर के फैसले से पहले शिंदे बोले-हमारे साथ 13 सांसद, 50 विधायक, हम ही असली शिवसेना

Eknath Shinde: शिंदे ने कहा कि असली शिवसेना उनके पास है। पार्टी के 13 सांसद और 50 विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले का हवाले देते हुए कहा कि ईसी ने भी हमें असली शिवसेना मानते हुए हमें धनुष-तीर का निशान दिया। हमें लगता है कि इस आधार पर स्पीकर हमारे दावे का समर्थन करेंगे।

eknath shinde

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे।

Eknath Shinde : अपने गुट के विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर के फैसले से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह इस बारे में शाम 4 बजे के बाद प्रतिक्रिया देंगे। हालांकि शिंदे ने कहा कि असली शिवसेना उनके पास है। पार्टी के 13 सांसद और 50 विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले का हवाले देते हुए कहा कि ईसी ने भी हमें असली शिवसेना मानते हुए हमें पार्टी का आधिकारिक चुनाव चिह्न धनुष-तीर आवंटित किया। हमें लगता है कि इस आधार पर स्पीकर हमारे दावे का समर्थन करेंगे।

'लोकतंत्र में संख्याएं महत्वपूर्ण होती हैं'

शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यहां तक कि निर्वाचन आयोग ने भी माना है कि शिवसेना के अधिकांश विधायक उनके गुट के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में संख्याएं महत्वपूर्ण होती हैं। हमारे पास विधानसभा और लोकसभा में बहुमत है। निर्वाचन आयोग ने हमारी पार्टी को आधिकारिक नाम और चिह्न आवंटित किया है। मुझे विश्वास है और मुझे उम्मीद है कि निर्णय योग्यता के आधार पर होगा।’

फिर महा विकास आघाड़ी गठबंधन सरकार गिर गई

जून 2022 में, शिंदे और कई अन्य शिवसेना विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया, जिससे शिवसेना में विभाजन हो गया और महा विकास आघाड़ी गठबंधन सरकार गिर गई। इसके बाद ठाकरे और शिंदे गुटों ने एक-दूसरे के विधायकों के खिलाफ याचिका दायर कीं और दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराने की मांग की। अविभाजित शिवसेना के 56 विधायकों में से 40 शिंदे के साथ हैं।

महाराष्ट्र में सीटों का गुणा-गणित, देखें आंकड़े

  • बीजेपी - 105
  • शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) - 40
  • एनसीपी (अजित पवार गुट) - 36
  • 105+40+36 = 181
  • निर्दलीय और छोटी पार्टियों का समर्थन: 3+2+13+1+1 = 20
कुल सीट - 181+20 = 201

इन आंकडों से समझा जा सकता है कि भाजपा के पास कुल 105 विधायक हैं, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में 40 विधायक हैं और अजित पवार गुट की एनसीपी के 36 विधायक हैं। छोटी पार्टियों की 20 सीटें मिलाकर कुल 201 विधायक महाराष्ट्र सरकार के पास हैं। यदि एकनाथ शिंदे और अन्य विधायक डिस्क्वालिफाई हो जाते है तब भी सरकार स्थिर रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
बिहार CM नीतीश को अल्पसंख्यक समुदाय का झटका सीएम की इफ्तार पार्टी से मुस्लिम धार्मिक संगठन की दूरी

बिहार CM नीतीश को अल्पसंख्यक समुदाय का झटका, सीएम की इफ्तार पार्टी से मुस्लिम धार्मिक संगठन की दूरी

सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिला न्याय BJP विधायक ने उद्धव ठाकरे पर लगाए आरोप कहा- मिटाए गए थे सबूत

'सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिला न्याय', BJP विधायक ने उद्धव ठाकरे पर लगाए आरोप; कहा- मिटाए गए थे सबूत

No AC Campaign हैदराबाद में ओला उबर रैपिडो कैब ड्राइवर 24 मार्च से नो एसी कैंपेन क्यों शुरू कर रहे हैं

No AC Campaign: हैदराबाद में ओला, उबर, रैपिडो कैब ड्राइवर 24 मार्च से 'नो एसी कैंपेन' क्यों शुरू कर रहे हैं?

आज की ताजा खबर 23 मार्च 2025 असम में पेपर लीक के बाद कक्षा 11 की सभी राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द बांग्लादेश में उठी शेख हसीना की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग पढ़ें दिनभर की खबरें

आज की ताजा खबर 23 मार्च, 2025: असम में पेपर लीक के बाद कक्षा 11 की सभी राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द, बांग्लादेश में उठी शेख हसीना की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग; पढ़ें दिनभर की खबरें

शहीद दिवस 23 मार्च 1931 की वो काली रात जब दी गई थी भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी पढ़िए पूरी दास्तान

शहीद दिवस: 23 मार्च 1931 की वो काली रात, जब दी गई थी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी, पढ़िए पूरी दास्तान

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited