स्पीकर के फैसले से पहले शिंदे बोले-हमारे साथ 13 सांसद, 50 विधायक, हम ही असली शिवसेना
Eknath Shinde: शिंदे ने कहा कि असली शिवसेना उनके पास है। पार्टी के 13 सांसद और 50 विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले का हवाले देते हुए कहा कि ईसी ने भी हमें असली शिवसेना मानते हुए हमें धनुष-तीर का निशान दिया। हमें लगता है कि इस आधार पर स्पीकर हमारे दावे का समर्थन करेंगे।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे।
Eknath Shinde : अपने गुट के विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर के फैसले से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह इस बारे में शाम 4 बजे के बाद प्रतिक्रिया देंगे। हालांकि शिंदे ने कहा कि असली शिवसेना उनके पास है। पार्टी के 13 सांसद और 50 विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले का हवाले देते हुए कहा कि ईसी ने भी हमें असली शिवसेना मानते हुए हमें पार्टी का आधिकारिक चुनाव चिह्न धनुष-तीर आवंटित किया। हमें लगता है कि इस आधार पर स्पीकर हमारे दावे का समर्थन करेंगे।
'लोकतंत्र में संख्याएं महत्वपूर्ण होती हैं'
शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यहां तक कि निर्वाचन आयोग ने भी माना है कि शिवसेना के अधिकांश विधायक उनके गुट के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में संख्याएं महत्वपूर्ण होती हैं। हमारे पास विधानसभा और लोकसभा में बहुमत है। निर्वाचन आयोग ने हमारी पार्टी को आधिकारिक नाम और चिह्न आवंटित किया है। मुझे विश्वास है और मुझे उम्मीद है कि निर्णय योग्यता के आधार पर होगा।’
फिर महा विकास आघाड़ी गठबंधन सरकार गिर गई
जून 2022 में, शिंदे और कई अन्य शिवसेना विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया, जिससे शिवसेना में विभाजन हो गया और महा विकास आघाड़ी गठबंधन सरकार गिर गई। इसके बाद ठाकरे और शिंदे गुटों ने एक-दूसरे के विधायकों के खिलाफ याचिका दायर कीं और दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराने की मांग की। अविभाजित शिवसेना के 56 विधायकों में से 40 शिंदे के साथ हैं।
महाराष्ट्र में सीटों का गुणा-गणित, देखें आंकड़े
- बीजेपी - 105
- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) - 40
- एनसीपी (अजित पवार गुट) - 36
- 105+40+36 = 181
- निर्दलीय और छोटी पार्टियों का समर्थन: 3+2+13+1+1 = 20
कुल सीट - 181+20 = 201
इन आंकडों से समझा जा सकता है कि भाजपा के पास कुल 105 विधायक हैं, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में 40 विधायक हैं और अजित पवार गुट की एनसीपी के 36 विधायक हैं। छोटी पार्टियों की 20 सीटें मिलाकर कुल 201 विधायक महाराष्ट्र सरकार के पास हैं। यदि एकनाथ शिंदे और अन्य विधायक डिस्क्वालिफाई हो जाते है तब भी सरकार स्थिर रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर, 5 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे पीएम मोदी; जम्मू-कश्मीर में जवान पर आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, साथ में केरल के सांसद भी, वायनाड के लिए की ये डिमांड
क्या संसद में गूंजेगा गोवा के 'कैश फॉर जॉब स्कैम' का मुद्दा? संजय सिंह का बड़ा आरोप- CM प्रमोद सावंत की पत्नी भी इसमें शामिल
Golden Temple के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलाने का कोशिश, देखिए इस केस के कई 'अनसुने पहलू'-Video
Assam Beef Ban: असम में होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर बैन, सीएम हिमंता का ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited