एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दे दी खुली चेतावनी, कहा- ...वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे

Eknath Shinde Slams Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे आमने सामने हैं। सूबे के डिप्टी सीएम शिंदे ने चेतावनी देते हुए ये कहा है कि हमारी आलोचना बंद करे शिवसेना (यूटीबी), वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे। आपको सारा विवाद समझाते हैं।

उद्धव ठाकरे पर बरसे एकनाथ शिंदे।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को शिवसेना (यूटीबी) को चेतावनी दी कि अगर उसने उनकी पार्टी और महायुति की आलोचना बंद नहीं की तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के पास मौजूदा 20 में से केवल दो विधायक ही बचेंगे।

उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर बरसे एकनाथ शिंदे

शिंदे ने कहा कि राज्य की जनता ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूटीबी) को करारा जवाब दिया और अब समय आ गया है कि वह आत्ममंथन करे। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर उन्हें और अपने गुरु आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां ‘आनंद आश्रम’ के दौरे से इतर पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में भी शिवसेना की मांग बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, 'पहले दिन से ही विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए), खासकर शिवसेना (यूटीबी) मेरी और महायुति की आलोचना कर रही है, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया और राज्य के नागरिकों ने उन्हें करारा जवाब दिया तथा उन्हें उनकी जगह दिखा दी। अगर ऐसा ही रहा तो वे 20 में से 0 (शून्य) खो देंगे।'

End Of Feed