तीन राज्यों में चुनावों का ऐलान,जानें त्रिपुरा-मेघालय और नगालैंड में कब होगी वोटिंग

Election Date Announcement in 3 North East States: चुनाव आयोग ने त्रिपुरा,मेघालय और नगालैंड में चुनाव का ऐलान कर दिया है। तीनों राज्यों के परिणाम 2 मार्च को घोषित होंगे

Election Date Announcement in 3 North East States: तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार 16 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग होगी। जबकि मेघालय और नगालैंड को 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों राज्यों में मतगणना 2 मार्च को होगी। तीनों राज्यों में एक चरण में वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग ने बुधवार को नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की, जो 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की पहली किश्त है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि परीक्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखें तय की गई हैं। जैसा कि सीईसी ने इन तीन राज्यों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए वर्ष की पहली प्रेस बैठक को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि इन तीनों राज्यों में मतदान प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी हमेशा उच्च रही है।
त्रिपुरा में राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि 21 जनवरी है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है। 31 जनवरी को मेघालय और नागालैंड में राजपत्र अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की तिथि 7 फरवरी है।
चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है, वहीं मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 15 और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है। तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं।
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में इस साल सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। त्रिपुरा में जहां भाजपा की सरकार है, वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है। एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र पार्टी है जिसे राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्यता हासिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited